वैशाली: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त (Flood in Bihar) क्षेत्र तेरसिया, छौकिया और सरायपुर पंचायत का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों काे जाना. मौके पर मौजूद हाजीपुर के अंचलाधिकारी को उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों को अभिलंब राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: अचानक मौर्यालोक पहुंच गए तेजस्वी यादव, पिता लालू वाले काउंटर पर खाया पान, दंग रह गए लोग
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से विधायक हैं. उनका विधानसभा क्षेत्र भी भीषण बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ पीड़ितों से मिलने मंगलवार को तेजस्वी यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैफपुर पहुचे. जहां से नाव पर सवार होकर अपने काफिले के साथ वे तेरसिया, छौकिया और सरायपुर पहुचे. बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इतना ही नही मौके पर मौजूद हाजीपुर अंचल के अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को बाढ़ पीड़ितों को अनाज, दवा, तीरपाल अविलंब उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की हेलीकॉप्टर से दौरा करने से कुछ नहीं होता है. बाढ़ पीड़ितों की हकीकत जानने के लिए जमीन पर उतरना पड़ेगा. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर परेशानियों को देखना होगा. तब जाकर पता चलेगा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोग कैसी जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जब तक हेलीकॉप्टर से पीड़ितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंचायी जाती, तब तक सहायता नहीं पहुंच पाएगी.