बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गोल्ड मेडल मिलने से मंत्री श्याम रजक उत्साहित, बोले- हकदार था बिहार

बिहार को इससे पहले 2014, 2015, 2016 और 2018 में गोल्ड मेडल मिल चुका है. आईटीपीओ की ओर से उत्कृष्ट साज सज्जा के लिए पांचवी बार गोल्ड मेडल दिया गया है. 27 नवंबर को ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह पुरस्कार दिया था.

Patna
श्याम रजक बोले- गोल्ड मेडल का हकदार था बिहार

By

Published : Dec 2, 2019, 10:04 AM IST

पटना: दिल्ली के प्रगति मैदान में 39 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन को इस बार भी गोल्ड मेडल दिया गया. गोल्ड मेडल मिलने से उद्योग मंत्री श्याम रजक काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि बिहार इसका हकदार था. श्याम रजक ने इसके लिए कलाकारों और उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान को विशेष रूप से बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया पुरस्कार
बिहार को इससे पहले 2014, 2015, 2016 और 2018 में गोल्ड मेडल मिल चुका है. आईटीपीओ की ओर से उत्कृष्ट साज सज्जा के लिए पांचवी बार गोल्ड मेडल दिया गया है. 27 नवंबर को ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह पुरस्कार दिया था. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक का कहना है मधुबनी पेंटिंग्स, मंजूषा पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग्स, टेराकोटा कला ने बिहार को गौरवान्वित किया है.

मंत्री श्याम रजक

गोल्ड मेडल का हकदार था बिहार
मंत्री ने कहा कि बिहार के कलाकारों ने जो प्रदर्शन किया है और उसमें उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान खादी मॉल की भूमिका महत्वपूर्ण रही. उन्होंने कहा कि बिहार इस बार भी गोल्ड मेडल का हकदार था और बिहार के साथ है न्याय किया गया है. इसके लिए चयन करने वाली संस्थाओं को भी हम धन्यवाद देते हैं.

श्याम रजक, उधोग मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details