नालंदा:बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने जेडीयू पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकारणी की बैठक में शामिल हुए. जिसमें नए सिरे से महिलाओं की भागीदारी को जिले के सभी प्रखंडों में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चयन किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं की भागीदारी से संगठन की मजबूती को और ज्यादा बल मिलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही की वजह से आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रही हैं. इसलिए नए लोगों को जिम्मेदारी दी गई ताकि पार्टी मजबूत हो.
ये भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री RCP सिंह का इस्तीफा! कल खत्म हो रहा है राज्यसभा का कार्यकाल
मंत्री श्रवण कुमार ने RCP सिंह पर दिया बड़ा बयान :महिला कार्यकारणी की बैठक में महिलाओं में उत्साह देखा गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले एवं इसके लिए महिलाओं को जागरूक करना ज्यादा जरूरी है. इसके तहत मुख्यमंत्री की ड्रीम योजनाओं को हर वर्ग, तबके के लोगों तक पहुंचाना पार्टी और मुख्यमंत्री का लक्ष्य है. इसके साथ ही RCP सिंह के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
'जिसने उन्हें पहचान दिलाया. आज वे उसी को नहीं पहचान रहे हैं. कोई नेता मंत्री, या किसी अन्य पद पर स्थापित होता है, जिसे पार्टी चाहती है. जिसे नहीं चाहती उससे पूछिए वो आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं? पार्टी की टूट का सावल ही कहां उठता है, पार्टी में कोई टूट नहीं है.'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री