पटनाःकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सूबे में दुकानों को शाम 4 बजे तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में भी प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन के तहत शाम चार बजे तक दुकानों को बंद कराया गया. वहीं इसे लेकर दुकानदारों में काफी रोष है.
पटना के मीठापुर बाजार की तस्वीर इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: 24 घंटे में 13,089 नए मामले, 89 लोगों ने गंवाई जान
सब्जी विक्रेताओं में रोष
शाम के चार बजते ही दुकानों को बंद करा दिए जाने के बाद दुकानदारों ने कहा कि 'हमारी स्थिति वैसे ही कमजोर हो गई है. सब्जी मंडियों में शाम के वक्त ही बिक्री होती है, लेकिन दुकानदारी होने के समय में ही दुकानों को बंद करवा दिया जा रहा है. हम आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं. सरकार को ये इस तरह के नियम लाने के साथ उनकी मदद करनी चाहिए. रोज कमाने और खाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.'
इसे भी पढ़ेंः पटना: सरकार के आदेश का दिख रहा असर, 4 बजे बन्द हुई दुकानें
कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित
बता दें कि बिहार में कोरोना दिन-प्रतिदिन भयावह रूप अख्तियार करता जा रहा है. हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर सख्तियां बढ़ा दी है. शाम 6 बजे की जगह शाम 4 बजे ही दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. लिहाजा कारोबारियों को काफी परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है.