बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शाम में ही तो होती है सब्जियों की बिक्री, दुकानें बंद कर देंगे तो खाएंगे क्या?

पटना के मीठापुर में शाम के 4 बजते ही दुकानों को बंद करवा दिया गया. लेकिन सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों में इसे लेकर काफी रोष है. उनका कहना है कि दुकानदारी के वक्त ही दुकानों को बंद करवा दिया जा रहा है. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना के मीठापुर की तस्वीर
पटना के मीठापुर की तस्वीर

By

Published : Apr 29, 2021, 10:29 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सूबे में दुकानों को शाम 4 बजे तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. राजधानी पटना के मीठापुर सब्जी मंडी में भी प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन के तहत शाम चार बजे तक दुकानों को बंद कराया गया. वहीं इसे लेकर दुकानदारों में काफी रोष है.

पटना के मीठापुर बाजार की तस्वीर

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: 24 घंटे में 13,089 नए मामले, 89 लोगों ने गंवाई जान

सब्जी विक्रेताओं में रोष
शाम के चार बजते ही दुकानों को बंद करा दिए जाने के बाद दुकानदारों ने कहा कि 'हमारी स्थिति वैसे ही कमजोर हो गई है. सब्जी मंडियों में शाम के वक्त ही बिक्री होती है, लेकिन दुकानदारी होने के समय में ही दुकानों को बंद करवा दिया जा रहा है. हम आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं. सरकार को ये इस तरह के नियम लाने के साथ उनकी मदद करनी चाहिए. रोज कमाने और खाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.'

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः पटना: सरकार के आदेश का दिख रहा असर, 4 बजे बन्द हुई दुकानें

कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित
बता दें कि बिहार में कोरोना दिन-प्रतिदिन भयावह रूप अख्तियार करता जा रहा है. हर रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर सख्तियां बढ़ा दी है. शाम 6 बजे की जगह शाम 4 बजे ही दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. लिहाजा कारोबारियों को काफी परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details