बिहार

bihar

ETV Bharat / city

HAM प्रवक्ता ने जिन्ना को बताया स्वतंत्रता सेनानी, कहा- 'बंटवारे के जिम्मेदार हैं नेहरू'

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के मुद्दे पर बिहार में लगातार बयानों का दौर जारी है. ताजा बयान हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के बयान को लेकर है. पढ़ें पूरी खबर.

दानिश रिजवान
दानिश रिजवान

By

Published : Nov 13, 2021, 1:54 PM IST

पटना: पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ( Bihar Politics On Jinnah ) को लेकर बिहार की सियासत में बवाल चल रहा है. बवाल के केंद्र में बिहार सरकार में शामिल जदयू, भाजपा और हम के नेता हैं. ताजा बयान हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान का है. इसमें रिजवान ने मो जिन्ना को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए देश को आजाद करवाने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. किसी को कोई इस पर शक होने परे उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से सीख लेने की सलाह भी दी है.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: आज शाम 5 बजे थम जाएगा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, 15 नवंबर को मतदान

ज्ञात हो कि जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी की लड़ाई का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताया था. उसके बाद बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि जिन्ना ने ही देश को बंटबारा किया था. जिन्ना विभाजन के जिम्मेदार हैं.

देखें वीडियो

सम्राट चौधरी के बयान के बाद हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बड़ा बयान दिया है. दानिश ने कहा है कि जिन्ना को लेकर जिनको समझ नहीं है वो इस तरह की बात करते हैं. वैसे लोग पहले देश का इतिहास पढ़े. उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश को आजाद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जहां तक देश के बंटबारे का सवाल है नेहरू जी भी इसके जिम्म्मेवार हैं. ये बातें सब लोग जानते हैं.

इन्हें भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद: JDU ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू संस्कृति से खिलवाड़ करना पुराना इतिहास'

दानिश रिजवान ने आगे कहा कि जिन्ना को लेकर जो गलत बात कर रहे हैं वो आडवाणी जी से सीखे लें, जिन्होंने जिन्ना के मजार पर जाकर चादरपोशी की थी. उनसे सीखें की स्वतंत्रता सेनानी कौन थे और कौन देश के विभाजनकर्ता थे. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिन्हें जिन्ना के बारे में जानकारी नहीं है. वो देश के इतिहास को पढ़े और दूसरे को पाकिस्तान जाने की सलाह ना देकर खुद पाकिस्तान जायें. वहां जिन्ना के मजार पर उन्हें सारी जानकारी मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details