पटना(बाढ़):राजधानी से सटे बाढ़ के अथमलगोला में प्रशासन ने इनदिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत करजान इलाके में किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान अथमलगोला अंचलाधिकारी पंकज कुमार खुद सड़कों पर उतरे.
बाढ़: प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, CO ने सड़क पर उतरकर खुद संभाली कमान
पटना बाढ़ के अथमलगोला में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बारिश के पानी से जलजमाव की समस्या ना हो इसके लिए कवायद जारी है.
अंचलाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटवाया गया. दरअसल बारिश के कारण इलाके में जलजमाव की समस्या न हो इसको लेकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. हर बार बारिश की वजह से करजान गांव में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस साल ऐसी परेशानी न हो इसको लेकर प्रशासन अभी से जुट गया है.
इस साल नहीं होगी परेशानी
मौके पर अथमलगोला अंचल अधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन को कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया था. पहले यहां पर नाला था. जिससे बरसात का पानी गांव से निकल जाता था. कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी. जांच के बाद जेसीबी ले जाकर अतिक्रमण को हटाया गया और बरसात के पानी को गांव से निकाला गया. इस दौरान अथमलगोला थाने की पुलिस सहित कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.