पटनाः राजधानी में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. शहर के सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. पटना के हनुमान मंदिर में हजारों की संख्या में लोग दर्शन को उमड़ पड़े. रामनवमी को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आयी.
हनुमान मंदिर में लगा भक्तों का तांता, रामनवमी पर विधि-विधान के साथ ध्वज बदलने की परंपरा
जय श्री राम के नारे लगाते हुए लोग लंबी कतारों में खड़े भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहे थे. बेहतर इंतजामों के कारण उन्हें भगवान दर्शन में कोई परेशानी नहीं आ रही.
रामनवमी के मौके पर पटना का हनुमान मंदिर बड़ी संख्या में लोगों के उत्साह का एक बार फिर गवाह बना है. यहां जय श्री राम के नारे लगाते हुए लोग लंबी कतारों में खड़े भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहे थे. लोगों ने बताया कि प्रशासन के बेहतर इंतजामों के कारण उन्हें भगवान दर्शन में कोई परेशानी नहीं आ रही.
ध्वज बदलने की परंपरा
रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. लोगों के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे के करीब भगवान का जन्म हुआ था. इसलिए पूरे विधि-विधान के साथ हर साल 12:30 बजे मंदिर का ध्वज बदला जाता है. इस मौके पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आयी.