बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ेगा, महापौर सीता साहू की घोषणा

PMC सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ेगा. सफाई कर्मियों की मांग पर वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. 2018 के पहली बार वेतन बढ़ोतरी होगा. महापौर सीता साहू ने इसकी घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

By

Published : Nov 19, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:01 PM IST

पटनाःPMC सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ेगा. पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के सफाई कर्मियों की मांग पर वेतन में बढ़ोतरी(pmc will increase salary of cleaners ) की तैयारी की जा रही है. बढ़ती महंगाई के बीच 2018 के बाद वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. इसको लेकर महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति की विशेष बैठक हुई है. फैसला लागू होने पर राहत मिलेगी.

इन्हें भी पढ़ें- Farms Law वापस लेना राहुल गांधी के सघर्ष का नतीजा, आंदोलन में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा

पटना नगर निगमकी महापौर सीता साहू ने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महापौर ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांग पर गुरुवार को सशक्त स्थाई समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया था. बैठक में नगर आयुक्त और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के अलावा कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य उपस्थित थे. बताते चलें कि इससे पहले 2018 में सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि हो गई थी.

इन्हें भी पढ़ें- आंख का इलाज कराकर सीएम नीतीश आज दिल्ली से लौटेंगे पटना

महंगाई को देखते हुए पिछले वर्ष से लगातार संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की ओर से सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि की मांग की जा रही है. इसी मुद्दे पर बीते दिनों पीएमसी के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर गए थे.

महापौर सीता साहू ने आगे बताया कि वेतन वृद्धि की मांग पर विस्तृत चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है. इसको लेकर महापौर की अध्यक्षता में कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य और नगर निगम के पदाधिकारी एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के साथ एक कमेटी का निर्माण किया जाएगा. कमेटी को 15 दिनों के अंदर सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि को लेकर प्रस्ताव देना है और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

इसके साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीते दिनों नगर निगम के सफाई कर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जो हड़ताल किया गया था, उस हड़ताल अवधि का भी सफाई कर्मियों को वेतन दिया जाएगा. इस अवधि को उपार्जित अवकाश में समायोजित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 19, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details