पटना: राजधानी को स्मार्ट और गंदगी से निजात दिलाने और हराभरा करने के लिए नगर निगम के वार्ड परिषद भारत भ्रमण के मद्देनजर स्टडी टूर के लिए हैदराबाद गए हैं. पटना निगमकर्मी यहां के कर्मियों के काम करने और शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर जानकारी हासिल करेंगे.
10 पार्षदों की टीम रवाना
पटना नगर निगम के वार्ड पार्षदों की अध्ययन यात्रा 2 मई से शुरू हुई है. पहले ग्रुप में 10 पार्षदों की टीम हैदराबाद भेजी गई है. तीन-चार दिनों की यात्रा में पार्षद उस शहर के ठोस कचरा निष्पादन, साफ-सफाई, रोशनी, सड़क, होल्डिंग टैक्स वसूली सहित निगम के अन्य पहलुओं को समझेंगे.
टूर का पूरा खर्च वहन करेगा निगम
राजधानी में अन्य शहरों के गुड प्रैक्टिसेस को लागू करने के लिए पार्षदों की यात्रा को जुलाई 2018 से ही सशक्त स्थाई समिति और नगर निगम बोर्ड की बैठक में सहमति दे दी गई थी. नगर निगम की महिला पार्षदों के साथ उनके पतियों या बेटों को जाने की अनुमति भी दी गई है. यात्रा में प्रत्येक पार्षद पर लगभग 50 हजार खर्च होंगे. साथ ही उनके रहने खाने-पीने की व्यवस्था भी नगर निगम के तरफ से ही की जाएगी.
स्टडी टूर अहम
नगर निगम के पार्षदों की मानें तो पटना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए यह स्टडी टूर बहुत ही अहम है. भारत के अन्य शहरों को कैसे साफ-सुथरा रखा गया है उसको लेकर विशेष तौर पर जानकारी हासिल करने में यह टूर मददगार साबित होगा. नगर निगम के वार्ड पार्षदों की पहली टीम में 10 लोग हैदराबाद गए हैं. इनकी वापसी के बाद दूसरी टीम भारत भ्रमण के लिए दूसरे शहर में जाकर स्टडी करेगी.