पटनाः एक तरफ राजधानी में जहां कोरोनाकहर बरपा रहा है. वहीं लोग भी इसे लेकर अपने स्तर से काफी सतर्क नजर आ रहे हैं. सर्दी और खांसी कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं, लिहाजा लोग अब फ्रीज का पानी पीने से भी परहेज कर रहे हैं. वहीं इसके बाद भी मटका बेचकर जीवन यापन करने वाले लोगों की जिंदगी पर खास असर नहीं पड़ा है.
इसे भी पढ़ेंः आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी
"कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में फ्रीज का पानी पीना हमारे पूरे परिवार ने छोड़ दिया है. सर्दी और खांसी के डर से वे अब मटके का पानी पीना ही ज्यादा पसंद करते हैं. घड़े का पानी इसलिए भी पीते हैं, क्योंकि यह पानी ठंडा करने का प्राकृतिक तरीका है. इससे कोई नुकसान भी नहीं होता है."- अनिल कुमार, ग्राहक
इसे भी पढ़ेंः VIDEO: मोबाइल चोरी करते पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर पीटा
'घड़ा कारोबार पर कोरोना की मार'
लोग चाहे खूब सतर्क हो गए हों, लेकिन घड़ा बेचने वाली सुदामा देवी की हालत पहले से और खराब हो गया है. धंधे पर असर इतना पड़ा कि औने-पौने दामों में घड़ा बेचने की मजबूरी है. उन्होंने बताया किए एक तो कोरोना के कारण लोगों में डर है, वहीं नाइट कर्फ्यू के कारण शाम 6 बजे तक दुकानें बंद करना पड़ता है. इससे उनका कारोबार काफी प्रभावित हुआ है.