पटना : पटना हाईकोर्ट ने बक्सर में लाशों के अंबार को लेकर संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए बक्सर के चौसा में गंगा नदी में पाए गए शवों के संबंध में राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है.
ये भी पढ़ें - HC ने नीतीश सरकार से मांगी कोरोना की विस्तृत रिपोर्ट, केंद्र से पूछा- बिहार कब पहुंचेगी ऑक्सीजन की 7 टैंकर
विशेष राय और परामर्श के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन
इधर, राज्य में कोरोना महामारी के मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. राज्य सरकार ने कोर्ट को सूचित किया कि उसने 12 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी राज्य में कोविड प्रबंधन के लिए राज्य सरकार को विशेष राय और परामर्श देगी. एम्स के अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने कोर्ट को बताया कि राज्य के पीएचसी और रेफरल अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करना आवश्यक है. ऑक्सीजन के अभाव के कारण कोविड मरीज पटना व अन्य शहरों की ओर भाग रहे हैं.
ये भी पढ़ें - बक्सर जिला प्रशासन ने गंगा में शवों के प्रवाह पर लगायी रोक
केंद्र ने और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का दिया अश्वासन