पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं मुख्य परीक्षा का फाइनल रिजल्ट सोमवार को घोषित किया. पटना के रहने वाले विवेक ने अपने पहले ही अटेंप्ट में 31वां रैंक हासिल किया है. उनका चयन बीपीएससी में एसडीएम के पद पर हुआ है.
विवेक ने BPSC में पहले ही प्रयास में हासिल किया 31वां रैंक, इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय
विवेक ने कहा कि ऐसे ही सब्जेक्ट का चयन मुख्य परीक्षा के लिए करना चाहिए. जिसके नोट्स और अच्छी किताबें उपलब्ध हों, साथ ही अच्छे शिक्षक का गाइडेंस मिले तो सफलता निश्चित है.
माता-पिता और दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय
मास कॉम के छात्र विवेक ने यूपीएससी का इंटरव्यू तीन बार दिया. बीपीएससी में अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता और दोस्तों को देते हैं. उन्होंने कहा कि अपने सब्जेक्ट और करंट अफेयर्स का बैलेंस रखकर तैयारी की, जिसका फायदा उन्हें मिला.
पहले ही प्रयास में हासिल किया 31वां रैंक
पहले ही प्रयास में विवेक ने सोशियोलॉजी पेपर से बीपीएससी में 31वां रैंक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही सब्जेक्ट का चयन मुख्य परीक्षा के लिए करना चाहिए. जिसके नोट्स और अच्छी किताबें उपलब्ध हों, साथ ही अच्छे शिक्षक का गाइडेंस मिले तो सफलता निश्चित है.