पटनाःमिशन 2024 की तैयारी शुरू हाे चुकी है. एनडीए की ओर से इस बार भी नरेन्द्र माेदी काे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री काे चैलेंज देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाला जा रहा है. नीतीश कुमार के हरियाणा और दिल्ली दौरे के बाद इस बात काे और भी बल मिला है. नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और विपक्ष काे गोलबंद कर रहे हैं (Nitish and Lalu for Mission 2024). महागठबंधन के नेता नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार बता रहे हैं. नीतीश-लालू की इस कवायद पर भाजपा तंज कसा है.
इसे भी पढ़ेंः ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'
नीतीश और लालू यादव को लगा झटकाः भाजपा ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की मुहिम को एक सिरे से खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि लालू यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का सब्जबाग दिखा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि जो आदमी उपमुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कह रहा हो उसे प्रधानमंत्री बनाने की बात करना बेईमानी है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सरीखे नेताओं ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस की ओर से भी नीतीश और लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है.