बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने कसा तंज, 'चुनाव तक बिहार में ही करें कैंप क्या दिक्कत है'

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए क्या प्रॉब्लम है. जितना चाहे उतना दौरा करें लोकसभा चुनाव तक बिहार में ही कैंप करें. पढ़ें पूरी खबर...

Lalan Singh
Lalan Singh

By

Published : Oct 2, 2022, 1:45 PM IST

पटना:जदयू कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह(JDU National President Lalan Singh), संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने श्रद्धांजलि दी. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा शाह जी को क्या प्रॉब्लम है. जितना चाहे उतना दौरा करें लोकसभा चुनाव तक बिहार में ही कैंप करें. अमित शाह के सिताबदियारा जाने को लेकर ललन सिंह ने तंज कसते हुये कहा जेपी को कितना जानते हैं मुझे नहीं पता कभी उन्होंने उनके बारे में पढ़ा भी है कि नहीं.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी से बोले ललन- लगता है आप कुछ पाने के लिए ज्यादा ही व्याकुल हैं

अमित शाह पर ललन सिंह का तंज:ललन सिंह ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि 1974 में जब आंदोलन हुआ था तो उनकी उम्र कम होगी दस ही साल के होंगे तो आंदोलन में शामिल हुए होंगे. इसकी संभावना कम ही है हां यदि स्कूली छात्र वाले आंदोलन में शामिल हुए होंगे तो उसकी जानकारी मुझे नहीं है. वही प्रशांत किशोर के जनसुराज पद यात्रा (Jansuraj Pad Yatra) को लेकर ललन सिंह ने कहा कि अच्छी बात है सभी लोगों को अधिकार है पदयात्रा करें.

"अमित शाह जितना चाहे उतना दौरा करें लोकसभा चुनाव तक बिहार में ही कैंप करें. जेपी को कितना जानते हैं मुझे नहीं पता कभी उन्होंने उनके बारे में पढ़ा भी है कि नहीं. 1974 में जब आंदोलन हुआ था तो उनकी उम्र कम होगी दस ही साल के होंगे तो आंदोलन में शामिल हुए होंगे. इसकी संभावना कम ही है हां यदि स्कूली छात्र वाले आंदोलन में शामिल हुए होंगे तो उसकी जानकारी मुझे नहीं है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

ये भी पढ़ें: लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे



ABOUT THE AUTHOR

...view details