पटना: राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बाद पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. डाक बंगला चौराहा, जो कि पटना का सेंटर माना जाता है, वहां भी घुटने भर पानी जमा है. चारो तरफ पानी की वजह से सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं चल पा रही है, कई गाड़ियां तो जहां-तहां पानी में फंस गई हैं.
पटना: बारिश ने सरकार और नगर निगम के दावों की खोली पोल, डाक बंगला चौराहा झील में तब्दील
चालकों ने बताया कि डाकबंगला चौराहा पटना का सेंटर माना जाता है. यहां पर सड़क की इस हालत ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. एक तरफ पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही जाती है, वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की मुख्य सड़कों का ये हाल है.
'सड़क की हालत ने खोली सरकार की पोल'
डाक बंगला चौराहे पर घुटने भर से ज्यादा पानी होने के कारण कई ऑटो पानी में ही बंद हो गए. ऑटो चालक अपने ऑटो को धक्का देकर ले जाते दिख रहे हैं. उनसे पूछने पर चालकों ने बताया कि डाकबंगला चौराहा पटना का सेंटर माना जाता है. यहां पर सड़क की इस हालत ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. एक तरफ पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही जाती है, वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की मुख्य सड़कों का ये हाल है. कई बाइक सवार भी अपनी बाइक को रेंगते हुए ले जा रहे थे. उनसे पूछने पर बताते हैं कि साइलेंसर में पानी घुसने की वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पा रही है.
फोर व्हीलर के गुजरने से 2 फीट ऊंची लहरें
वहीं, डाकबंगला चौराहे से जब कोई 4 व्हीलर गाड़ी गुजरती है, तो 2 फीट तक की लहरें उठ जाती है. इस वजह से पैदल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फोर व्हीलर गाड़ियों की वजह से उठने वाली लहरों से पैदल यात्रियों के पूरे कपड़े भींग जाते हैं. बारिश ने स्थानीय नगर निगम और प्रशासन के दावों की पूरी तरह से खोल दी है.