बिहार

bihar

ETV Bharat / city

महंगे पेट्रोल से इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान, लोग बोले- 'एक बार चार्ज करिए, काम पर चलिए'

पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में हो रही वृद्धि की वजह से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहा है. यानी कि लोगों की दिलचस्पी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Scooter) में ज्यादा है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना
पटना

By

Published : Aug 7, 2021, 5:14 PM IST

पटना:बिहार का में प्रदूषण (Pollution) और पेट्रोल (Petrol) के बढ़ते दामों के बाद लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की तरफ बढ़ने लगा है. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में आग लगी हुई है. पेट्रोल 100 के पार है. पेट्रोल के दामों में इजाफा होने के बाद लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में लोग अपना विकल्प तेजी से तलाश रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बढ़ रहा ई-वाहनों का क्रेज

राजधानी पटना में लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीदारी जमकर कर रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुहिम भी अब तेजी से रंग लाने लगी है. लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खूब पसंद आ रहे हैं.

देखिए ये रिपोर्ट

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच लोग इलेक्ट्रिक वाहन की जरूरत महसूस करने लगे हैं. पेट्रोल से चलने वाली बाइक से ऑफिस स्कूल, कॉलेज मार्केट जाने वाले लोगों की यही सोच है कि उनके पास इलेक्ट्रिक बाइक हो तो अच्छा हो एक बार चार्ज करते और काम पर निकल लेते फिर पेट्रोल की कीमत बढ़े या घटे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

सबसे खास बात ये है कि इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने में खर्च भी कम लगता है. वहीं, दूसरी ओर इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बहुत बढ़ गई है. एजेंसी मालिक डिमांड को पूरा करने में असमर्थ हैं. पेट्रोल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए मांग भी काफी बढ़ गई है.

कहीं ना कहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते कई तरह के कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर निकाले गए हैं, जो लोगों को खूब भा रहा है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 घंटे के चार्ज में 50 से 60 किलोमीटर तक चलते हैं. अलग-अलग कंपनी का अलग-अलग रेट है. 60 हजार से लेकर 1 लाख तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर राजधानी पटना में मौजूद हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ भी पेश कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में बढ़ा ई-रिक्शे का क्रेज, इलेक्ट्रिक बस से हुआ मोहभंग!

''जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक ही एक विकल्प बचा हुआ है, जो शहर में घूमने के लिए या ऑफिस जाने के लिए सबसे सस्ता है. इससे पेट्रोल की झंझट से मुक्ति भी मिलेगी. आम आदमी के लिए पेट्रोल डलवाना मुश्किल है, इसलिए लोगों का अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ रुझान बढ़ा है.''- अमरेश कुमार, ग्राहक

''सरकार की तरफ से सब्सिडी बढ़ाई गई है, खास करके डबल बैटरी वाली स्कूटर और सिंगल बैटरी वाले स्कूटर में कम अंतराल है. जिस कारण से ग्राहक हाई स्पीड वाली स्कूटी लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिस कारण से डिमांड काफी बढ़ी हुई है. प्रदूषण को लेकर के लोगों में भी अब धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है. इलेक्ट्रिक बाइक देश में और बिहार में पहले से है, लेकिन पहले काफी कम विचार किया जाता था, लेकिन जब से पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है, तब से इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है.''-आनंद भास्कर, मैनेजर इलेक्ट्रिक शोरूम

ये भी पढ़ें-Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद

बता दें किबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करते हैं और लोगों से भी अपील करते रहते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देना चाहिए. इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण के लिए बेहतर है. पेट्रोल और डीजल वाले वाहन तो सीधे तौर पर पर्यावरण पर ही असर करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details