बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में कैग की रिपोर्ट पर राजनीति गरमायी, कांग्रेस ने की जांच की मांग

बिहार में कैग की रिपोर्ट (CAG Report in Bihar) सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप (Nitish Government Accused of Corruption) लगाया है.

ललन कुमार का नीतीश सरकार पर आरोप
ललन कुमार का नीतीश सरकार पर आरोप

By

Published : Dec 12, 2021, 5:32 PM IST

पटना:कांग्रेस नेता ललन कुमार (Congress Leader Lalan Kumar) ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप (Nitish Government Accused of Corruption) लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर तरफ लूट मची है. विकास योजनाओं में भारी गड़बड़ी हो रही है, ये कैग की रिपोर्ट (CAG Report in Bihar) से भी साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद

युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा बिहार में चारों तरफ भ्रष्टाचार है. अफसरों के यहां से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं और बिहार सरकार के मंत्री नीति आयोग की रिपोर्ट पर ही उंगली उठाते हैं. नीति आयोग ने जो रिपोर्ट जारी किया है, सही है.

कांग्रेस नेता ललन कुमार का बयान

कांग्रेस नेता ने कहा कि सच तो यही है कि सूबे में तमाम विकास कार्यो में जो लूट मची है, ये कैग की रिपोर्ट से भी खुलासा हुआ है. फिर नीतीश कुमार कैग की रिपोर्ट को लेकर क्यों नहीं कुछ बोलते है.

ये भी पढ़ें: गजब! मंत्रीजी झाड़ रहे थे प्रदूषण पर भाषण, लेकिन खुद की गाड़ी का फेल था पॉल्युशन सर्टिफिकेट

ललन कुमार ने आरोप लगाया कि सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. सरकार को हिम्मत नहीं है कि सचिव रैंक के किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हो और सरकार के मंत्री अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं. उन्होंने मांग की है कि कैग रिपोर्ट के अनुसार जो गड़बड़ी सामने आई है, उसकी जांच होनी चाहिए थी. आखिर किन परिस्थिति में विभाग ने अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है.

"कोई ऐसा विभाग नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार ना हो रहा हो. सरकार को हिम्मत नहीं है कि वह सचिव रैंक के किसी अधिकारी पर कार्रवाई करे. सरकार के मंत्री अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं. मेरी इस सरकार से मांग की है कि वह कैग रिपोर्ट के अनुसार जो गड़बड़ी सामने आई है, उसकी जांच करवाए"- ललन कुमार, नेता, कांग्रेस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details