पटना: पिछले 24 घंटों से बिहार की सियासत में ये बहस तेज हो चली है कि क्या नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में (Nitish Kumar in Central Politics) जाना चाहते हैं? दरअसल,बुधवार को संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो राज्यसभा जाएं. जिसके बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि अपने बयान के अगले ही दिन यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नया बयान देकर सस्पेंस को बढ़ा दिया है. सीएम ने राज्यसभा जाने के सवाल पर न तो सीधे तौर पर इंकार किया और न ही स्वीकार किया. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि अब मेरी व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा पूरी करने के लिए BJP तैयार, MLA ने कहा- 'जो वो चाहेंगे सो होगा'
'व्यक्तिगत इच्छा कुछ भी नहीं': बुधवार को विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम ने बिहार विधानसभा में अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा था कि वह किसी भी समय राज्यसभा के सदस्य बनना चाहते हैं लेकिन गुरुवार को एक बार फिर जब मुख्यमंत्री ने अपने चेंबर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत की तो राज्यसभा जाने की चर्चा के सवाल पर कहा कि उनकी एक ही इच्छा थी कि लोकसभा के सदस्य बनें लेकिन वह विधायक भी बने हैं और विधान पार्षद हैं. लिहाजा अब मेरी व्यक्तिगत इच्छा अब कुछ भी नहीं है.
नीतीश कुमार की इच्छा पूरी करेगी बीजेपी:हालांकि नीतीश कुमार की राज्यसभा जाने की इच्छा (Nitish Kumar wants to Become Rajya Sabha MP) पर बीजेपी विधायक नेता हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो भी इच्छा होगी, वह जरूर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं, जिनकी हर ख्वाहिश पूरी होगी. विधायक ने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम लोग उसके साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के चहेरे पर उन्होंने कहा कि जब छोटे-छोटे दल चाहते हैं कि उनके दल का मुख्यमंत्री हो हम लोगों की तो बड़ी पार्टी है. ऐसे में हम लोग क्यों नहीं चाहेंगे कि हमारे दल का कोई नेता बिहार का मुख्यमंत्री बने.
उपराष्ट्रपति बनाने की चर्चा :राजनीतिक हलकों का एक तबका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की बात भी कह रहा है. चर्चाएं तो यहां तक हैं कि उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है. उपराष्ट्रपति का पद अगले कुछ दिनों में खाली होने वाला है. वैसे कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हुई थी. वैसे अगर नीतीश कुमार राज्यसभा का रुख करते हैं तो बिहार में बीजेपी के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. क्योंकि अगर नीतीश कुमार जाते हैं तो सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उनका सीएम बनेगा. 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने ऐलान किया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे और उसका पालन भी अभी तक हो रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP के लिए रास्ता साफ! तो क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ राज्यसभा जाएंगे नीतीश कुमार?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP