पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Lok Jan Shakti Party LJSP) ने शुक्रवार को जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते (Chirag paswan targets nitish tejashwi meeting) हुए कहा कि जातीय जनगणना पर नहीं कुर्सी बचाने पर बात (Chirag paswan on Caste census ) हो रही है. उन्होंने कहा जातीय जनगणना के लिए आपको कौन रोक रहा है. आप तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'
जातिगत जनगणना से कोई लेना-देना नहीं:बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, लेकिन इन्हें जातिगत जनगणना से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने बंद कमरे में दोनो नेताओं की हुई बातचीत पर कटाक्ष करते हुए कहा बिहार में जातिगत जनगणना के लिए बंद कमरे में कौन बात हो रही है. चिराग ने कहा कि जातीय जनगणना के लिए उन्हें कौन रोक रहा है, वे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. केंद्र सरकार ने आपको स्पष्ट कर दिया कि वे जातिगत जनगणना नहीं कराने वाले हैं.