पटना: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB NTPC Protest) के खिलाफ छात्रों के आंदोलनके दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया . शुक्रवार को छात्रों ने बंद का आह्वान किया था. अब भाजपा ने आंदोलन को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया है. भाजपा ने कहा कि छात्रों ने रेल मंत्री की बातों का भरोसा किया. वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आये. छात्रों ने बंद का आह्वान किया था. विपक्ष का भी इसमें समर्थन मिला था लेकिन बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. भाजपा ने छात्रों के रवैया को लेकर संतोष जताया है.
बिहार के हजारों की संख्या में रेलवे अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों ने कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन भी किए हैं. छात्रों ने आज बंद का आह्वान किया था. राजद, कांग्रेस और वामदलों ने बंद का समर्थन भी किया था लेकिन बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.
ये भी पढ़ें: RRB NTPC मामले पर बोले सुशील मोदी- छात्रों की मांग मान ली गयी, सियासी दल कर रहे प्रदर्शन, छात्र नहीं
भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि रेल मंत्री के आश्वासन को छात्रों ने सकारात्मक तौर पर लिया. पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने रेल मंत्री से बात की और उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगें मान ली जाएंगी. मेरी सरकार छात्रों की मांगों को लेकर गंभीर है. पूरे आंदोलन के दौरान खास बात यह रही कि छात्र विपक्ष के बहकावे में नहीं आए. छात्रों ने विपक्ष को आईना दिखा दिया.