पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण की मतगणना (Ninth Phase of Counting) 35 जिलों के 53 प्रखंडों पर जारी है. पंचायत चुनाव के नवें चरण की मतगणना के लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग(Bihar State Election Commission) ने पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. सुबह प्रत्याशी और उनके समर्थक मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें-बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'
Live Update:-
सीतामढ़ी :परिहार के बथुवारा पंचायत से मुखिया पद पर धनेश्वर पासवान विजयी हुये.
गया:जिले के परैया प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत से सुनील कुमार 152 मतों से मुखिया पद के लिए जीते. परैया प्रखंड क्षेत्र संख्या 23 से सरिता कुमारी साढ़े 6 हजार वोट से जिला परिषद सदस्य के लिए जीती.
गोपालगंज: सदर प्रखंड के बरईपट्टी से मुखिया प्रत्याशी कृष्णा यादव जीते. चौथी बार मुखिया बने कृष्णा यादव. सदर प्रखंड के रामपुर टेंगराही से चांदनी देवी मुखिया बनी. फुलमतिया देवी को 500 से अधिक वोटों से हराया. सदर प्रखंड के विशुनपुर पश्चिमी पंचायत से दूसरी बार मुखिया बने मुकुंद पासवान. जदयू नेता आदित्य शंकर शाही के समर्थित प्रत्याशी हैं मुकुंद पासवान. पूनम देवी चुनाव हारी. सिधवलिया प्रखंड की शेर पंचायत के मुखिया बने बीरेंद्र कुमार साह. वर्तमान मुखिया शैलेश साह चुनाव हारे. सदर प्रखंड के विशुनपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया पद के लिए बंधु कुमार सिंह जीते, अमर यादव हारे. सिधवलिया प्रखण्ड की बखरौर पंचायत से मुखिया पद के लिए रमेश सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया संतोष पटेल चुनाव हारे. सिधवलिया प्रखण्ड की जलालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए गुड्डू कुमार सिंह विजयी। वर्तमान मुखिया वकील राय चुनाव हारे.
नालन्दा:-हिलसा प्रखण्ड के चिकसौरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनुज कुमार की जीत हुई. अपने प्रतिद्वंदी विनाय मिस्त्री को 606 मतों से परास्त किया. हिलसा प्रखण्ड के कोरावां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कांति देवी की हुई जीत. अपने प्रतिद्वंदी गुड़ी देवी को 75 मतों से किया परास्त.
सहरसा :-
महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- बघवा, विजयी प्रत्याशी- राकेश रोशन चौधरी, प्राप्त मत-1645, निकटम प्रतिद्वंदी- चिरंजीव चौधरी, प्राप्त मत- 995. महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- वीरगांव, विजयी प्रत्याशी- अर्चना आनंद, प्राप्त मत-1551, निकटम प्रतिद्वंदी- गौतम सिंह, प्राप्त मत- 1507. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - मनोवर, विजयी प्रत्याशी - रीता देवी, प्राप्त मत -1660, निकटम प्रतिद्वंदी - सुदामा देवी, प्राप्त मत - 1400. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - तेलवा पश्चिम, विजयी प्रत्याशी - अर्चना कुमारी, प्राप्त मत - 2405, निकटम प्रतिद्वंदी - त्रिफुल देवी, प्राप्त मत - 974, महिषि प्रखंड मतगणना मुखिया पद, पंचायत का नाम- वीरगांव, विजयी प्रत्याशी- अर्चना आनंद, प्राप्त मत-1551, निकटम प्रतिद्वंदी- गौतम सिंह, प्राप्त मत- 1507. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - मनोवर, विजयी प्रत्याशी - रीता देवी, प्राप्त मत -1660, निकटम प्रतिद्वंदी - सुदामा देवी, प्राप्त मत - 1400. मतगणना मुखिया पद- पंचायत का नाम - तेलवा पश्चिम, विजयी प्रत्याशी - अर्चना कुमारी, प्राप्त मत - 2405, निकटम प्रतिद्वंदी - त्रिफुल देवी, प्राप्त मत - 974.
प्रखंड सूर्यपुरा
पंचायत गोशलडीह
पद मुखिया
कुमारी पूनम (विजेता) 1209
इंदु देवी 1149
महिषि प्रखंड
मतगणना मुखिया पद,
पंचायत का नाम- भेलाही,
विजयी प्रत्याशी- मुमताज़ आरा,
प्राप्त मत-2029,
निकटम प्रतिद्वंदी- नोशाबा खातून,
प्राप्त मत- 1155
महिषि प्रखंड
मतगणना मुखिया पद,
पंचायत का नाम- कुन्दह,
विजयी प्रत्याशी- पन्ना लाल राम,
प्राप्त मत-851,
निकटम प्रतिद्वंदी- राजेंद्र चौपाल,
प्राप्त मत- 774
महिषि प्रखंड
मतगणना मुखिया पद,
पंचायत का नाम- महिसरहो,
विजयी प्रत्याशी- रीना देवी,
प्राप्त मत-2415,
निकटम प्रतिद्वंदी- कुमारी ज्योति,
प्राप्त मत- 2333
महिषि प्रखंड
मतगणना मुखिया पद,
पंचायत का नाम- तेलहर,
विजयी प्रत्याशी- योगेन्द्र पासवान,
प्राप्त मत-1753,
निकटम प्रतिद्वंदी- पंकज पासवान,
प्राप्त मत- 1383