पटना: अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) मामले में बिहार के 2 आईपीएस अधिकारियों की निलंबन अवधि बढ़ा (Bihar IPS officers Suspension) दी गयी है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने दोनों आईपीएस अधिकारियों की निलंबन अवधि छह महीने के लिए बढ़ा दी है. इसमें 2010 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका (IPS Sudhir Kumar Porika) और बिपुसे से आईपीएस में प्रोन्नत हुए अधिकारी राकेश कुमार दुबे (IPS Rakesh Kumar Dubey) शामिल हैं.
इनकी निलंबन अवधि 21 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही थी. अब इनकी निलंबन अवधि 180 दिन के लिए बढ़ाते हुए 21 जुलाई 2022 तक कर दी गयी है. गृह विभाग की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. इन दोनों अधिकारियों पर बालू के अवैध खनन के मामले में पद का दुरुपयोग कर काली कमाई करने का आरोप है. आर्थिक अपराध इकाई स्तर से जांच में दोनों अधिकारियों को दोषी पाते हुए इन पर कार्रवाई की गयी थी.
ये भी पढ़ें: सुहागन ज्वेलर्स के मालिक पर फायरिंग का खुलासा, चेन स्नेचिंग के पैसे के लिए अपराधी ने चलाई थी गोली
इसमें राकेश कुमार दुबे पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी भी हो चुकी है. हालांकि अभी तक सुधीर कुमार पोरिका पर छापेमारी की कार्रवाई नहीं हुई है. भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे पर बालू के अवैध खनन में जमकर अवैध कमाई करने का आरोप है. इसे लेकर इओयू ने उनके सभी ठिकानों पर सघन छापेमारी की थी. इसके बाद उन्हें 6 अगस्त 2021 को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद 20 सितंबर 2021 को उनकी निलंबन अवधि को 120 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी थी.