पटना: राजधानी में दिवाली पर पटाखे के प्रयोग को लेकर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना शुरू किया है. इसके तहत शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को सूत्राधार नाट्य मंडली के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों से दिवाली और छठ में पटाखे नहीं चलाने का आग्रह किया.
नुक्कड़ नाटक के जरिए पटाखे नहीं जलाने की अपील, ग्रीन दिवाली के लिए किया जा रहा जागरूक
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने नाट्य कलाकारों की मदद से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान कलाकारों ने बड़े ही रोमांचक तरीके से लोगों के सामने नाटक की प्रस्तुति दी.
बताए गए पटाखों के नुकसान
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पटाखे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया. इस दौरान ध्वनि और वायु प्रदूषण से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जिक्र किया गया. कलाकारों ने लोगों को सिर्फ दीप जलाकर ग्रीन दिवाली मनाने के लिए जागरूक किया. कलाकारों ने बड़े ही रोमांचक तरीके से लोगों के सामने नाटक की प्रस्तुति की.
कलाकारों ने लोगों से की मांग
नाट्य मंच के कलाकार ने बताया कि उनलोगों ने लोगों को ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण से लोगों को होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. उन्होंने लोगों को प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी. साथ ही वायु, जल और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाने की भी अपील की.