बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जेपी की तर्ज पर LP मूवमेंट करेंगे तेज प्रताप, एक-एक घर का करेंगे दौरा

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक मामले को लेकर पूरे साल तेजप्रताप यादव और उनका परिवार चर्चा में रहा. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लालू प्रसाद मूवमेंट की घोषणा कर डाली.

patna
एलपी

By

Published : Dec 31, 2019, 11:25 AM IST

पटना:तेज प्रताप यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए जेपी मूवमेंट के तर्ज पर एलपी यानि लालू प्रसाद मूवमेंट की घोषणा की है. तेज प्रताप छात्र राजद के जरिए लालू प्रसाद के नाम पर आंदोलन करने वाले हैं. हालांकि, इसकी घोषणा वे पहले भी कर चुके हैं.

सोशल मीडिया के जरिए की घोषणा
पत्नी ऐश्वर्या से तलाक मामले को लेकर पूरे साल तेजप्रताप यादव और उनका परिवार चर्चा में रहा. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए चुनावी वर्ष में ताल ठोकने की घोषणा कर दी. उन्होंने पहले छात्र राजद की प्रदेश इकाई को भंग कर नए सिरे से गठन करने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद मूवमेंट की घोषणा की. उनका यह आंदोलन पार्टी की घोषणा से अलग है.

लालू प्रसाद मूवमेंट करेंगे तेज प्रताप

पहले भी दे चुके हैं बयान
एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल सीएए और एनआरसी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने वाला है. दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव इसके विपरीत किसान, बेरोजगारी और युवाओं को लेकर लालू प्रसाद मूवमेंट के जरिए मैदान में उतरने वाले हैं. हालांकि, एलपी मूवमेंट के बारे में वे कई बार सार्वजनिक बयान दे चुके हैं. हाल ही में 10 दिसंबर को राजद के महाधिवेशन के दौरान भी तेज प्रताप यादव ने एलपी मूवमेंट की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें-नए साल पर बढ़ी इको पार्क की सुरक्षा, टिकट के दाम भी बढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details