पटना:केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Scheme Protest) का बिहार में भारी विरोध हो रहा है. इस बीच, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और कुछ संगठनों द्वारा 20 जून को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है, जिलको लेकर बिहार में अलर्ट है. एहतियातन राजधानी के स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र से पूछे ये सवाल, कहा- युवाओं को देना होगा जवाब
बंद का असर नहीं:अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का पटना में असर नहीं दिख रहा है. सामान्य दिन की तरह ही वाहनों का परिचालन हो रहा है. बाजार खुले हैं. पटना में अशोक राजपथ पर कई छात्र संगठनों ने आंदोलन कर रहे है. इस दौरान अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे है. पटना के प्रमुख जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात है. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उधर, बक्सर में युवा कांग्रेस अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है. इधर, अररिया में विरोध प्रदर्शन जारी है. युवाओं ने फारबिसगंज जोगबनी रेलखंड को जाम कर दिया है.
छपरा में RPF के DIG ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा :सारण मेंआज भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा. जिले में पूरी तरह से माहौल शांतिपूर्ण रहा. डीएम-एसपी से से लेकर सभी वरीय अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुये हैं. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के डीआईजी रफीक अहमद अंसारी स्थिति का जायजा लेने छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशनों का दौरा कर जायजा लिया.
अबतक 159 FIR, 877 गिरफ्तार :बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश की पुलिस बंद के दौरान काफी अलर्ट है और हर जिले चौकसी बढ़ा दी गई है. बिहार में पिछले 4 दिनों में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के खिलाफ 159 लोगों पर एफआईआर (Action Against Protester Of Agnipath Scheme) दर्ज की गई है. साथ ही कुल 877 लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है.
लखीसराय में बंद का असर:लखीसराय जिले मे भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन मुस्तेद है. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी पंकज कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार, बीडीओ नीरज कुमार और रेल डीएसपी परवेज आलम सहित अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों का जायजा लिया. डीएम और एसपी ने बताया कि बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार है. हालांकि अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.
कटिहार में बंद का असर: भारत बंद से निपटने के लिये कटिहार में आईटीबीपी की तैनाती की गई है. हालांकि बंद का कटिहार में भी असर नहीं दिख रहा है. दुकानें बंद जरूर हैं लेकिन लोगों का सड़कों पर आना-जाना जारी है.