बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश का लालू परिवार पर हमला, कहा- लालू का जेल में होना, उनके कर्मों का फल है

'लालू ने सत्ता को धन कमाने का जरिया समझा. 15 सालों तक पति पत्नी की सरकार रही. लेकिन उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं रहा'

नीतीश कुमार

By

Published : May 11, 2019, 10:14 PM IST

नालंदाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के हरनौत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा लालू आज जेल में है तो ये उनकी करनी का ही फल है. लालू ने सत्ता को धन कमाने का जरिया समझा. विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा 15 सालों तक पति पत्नी की सरकार रही लेकिन उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं रहा. आज जब जेल चले गए हैं तो फसाने की बात कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने मोदी सरकार की कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है. केंद्र सरकार बिहार के विकास में भी अहम योगदान दे रही है.

नालंदा में नीतीश की रैली

विकास का दावा
सभा में नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड की मंजूरी दी है. जिससे बिहार का विकास हो सके. बिहार में 13 वर्षों के दौरान कानून का राज कायम किया है. न्याय और विकास का काम किया. हर तबके के लोगों के विकास के लिए काम किया है. वे कहते हैं कि जीविका के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें साढ़े 8 लाख स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया जा चुका है जिससे करीब एक करोड़ महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं.

बता दें कि नालंदा से जेडीयू के टिकट पर कौशलेंद्र सिंह चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद से है. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए ताकत झोंक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details