मुजफ्फरपुर: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) की प्रक्रिया जारी है. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सरैया और मड़वन प्रखंड में मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के तहत नामांकन (Nomination) हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
बता दें कि जिले में दूसरे चरण में दो प्रखण्डो में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 06 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. निर्वाचन के लिए जिला परिषद का नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पश्चिमी अनुमंडल कार्यालय में हुई. वहीं, अन्य सभी पांच पद मुखिया, पंचायत समिति, पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दोनों प्रखण्ड सरैया और मड़वन में की गयी. नामांकन प्रक्रिया पूरी करा रहे एआरओ ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया करायी गयी है.