बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दो प्रखंडों में नामांकन, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन मंगलवार को शुरू हो गया. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सरैया और मड़वन प्रखंड में दूसरे चरण में चुनाव होना है.

नामांकन
नामांकन

By

Published : Sep 7, 2021, 8:13 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) की प्रक्रिया जारी है. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सरैया और मड़वन प्रखंड में मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के तहत नामांकन (Nomination) हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या

बता दें कि जिले में दूसरे चरण में दो प्रखण्डो में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 06 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. निर्वाचन के लिए जिला परिषद का नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पश्चिमी अनुमंडल कार्यालय में हुई. वहीं, अन्य सभी पांच पद मुखिया, पंचायत समिति, पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दोनों प्रखण्ड सरैया और मड़वन में की गयी. नामांकन प्रक्रिया पूरी करा रहे एआरओ ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया करायी गयी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों ने संपत्ति की दी गलत जानकारी तो होगी कार्रवाई: सम्राट चौधरी

पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे.

दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे.

वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details