मुजफ्फरपुर:बिहारके मुजफ्फरपुर में खादी ग्रामोद्योग की ओर से खादी मेला सह प्रदर्शनी (Khadi fair cum exhibition in Muzaffarpur) का आयोजन किया गया है. मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट में इस मेला का आयोजन हुआ है. यह मेला 03 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा. इसमे दो करोड़ रुपये से अधिक की खरीद-बिक्री का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: 'सर मेरे लड़के के अपहरण को 2 साल हो गए.. थाना प्रभारी बस पैसों की डिमांड करते हैं.. अभी तक कुछ नहीं हुआ..'
सोमवार को बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain) इस मेला का उद्घाटन करने पहुंचे. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में ग्रामोद्योग संघ की ओर से मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले दो बार अलग-अलग जिलों में मेला का आयोजन किया गया था. अब मुजफ्फरपुर में किया गया है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस मेला में आएं ताकि बुनकरों की स्थिति में सुधार हो.