मधुबनी: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ अब एसएसबी जवान भी अब सड़क पर आ सकते हैं. एसएसबी के आईजी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया. एसएसबी पटना सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक संजय सिंह ने जयनगर पहुंचकर बाजार समिति स्थित एसएसबी बटालियन मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की. सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए ये बैठक मुख्यालय स्थित बाहरी परिसर में की गई.
SSB के IG ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, Lockdown में पुलिस के साथ सहभागिता पर चर्चा
एसएसबी के आईजी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया. एसएसबी पटना सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक संजय सिंह ने जयनगर पहुंचकर बाजार समिति स्थित एसएसबी बटालियन मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की. लॉकडाउन में पुलिस के साथ सहभागिता पर चर्चा की गई.
पुलिस के साथ एसएसबी भी सहभागिता पर चर्चा
इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग के पालन में हो रही लापरवाही को बैलेंस करने को लेकर सड़क पर आने की संभावना पर चर्चा की गई. सरकार के निर्देश मिलने पर लोकल पुलिस के साथ एसएसबी भी सहभागिता हो सकती है, एसएसबी खासकर कोरोना संकट व बॉर्डर निरीक्षण को लेेकर जयनगर पहुंची थी. आईजी ने एसएसबी अधिकारियों व जवानोंं को कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से जागरूक व अलर्ट रहने की बात कही. उन्होंने जवानों से हमेशा मास्क लगाने और एक-एक घंटे के अंतराल पर हाथोंं को साबुन से धोने का निर्देश दिया, ताकि वे भी पुरी तरह सुरक्षित रहे.
'एसएसबी को सड़क पर पड़ सकता है उतरना'
आईजी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा की कोरोना का कहर जारी है, और लोग सही ढंग से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं. इस स्थिति में एसएसबी को लोकल प्रशासन के साथ सड़क पर उतर कर कमान संभालनी हो सकती है. आईजी ने बैठक के बाद सीमा बीओपी पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बॉडर के सील और जवानों की मुस्तैदी, गश्ती के हालातों का जायजा लिया.