कटिहार: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर सभी 24 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं. मतदान सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy CM Tarkishor Prasad) ने एमएलसी चुनावको लेकर कटिहार में मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व है. कटिहार का विधायक होने के नाते मुझे भी बिहार विधान परिषद चुनाव में मतदान का अधिकार है. इसी मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए हमने लोकतंत्र के महान पर्व में हिस्सा लिया है.
कटिहार में 8 प्रत्याशी: गौरतलब है कि कटिहार स्थानीय प्राधिकार एमएलसी चुनाव को लेकर कुल 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस मतदान में 3742 प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिले के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. शासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: LIVE UPDATE: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर वोटिंग जारी, मैदान में 185 प्रत्याशी
मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त: बिहार एमएलसी चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्याओं में काफी ज्यादा अंतर है. बिहार में इस समय मतदाताओं की संख्या 32 हजार 116 मतदाता है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. विधान परिषद चुनाव में 69360 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 62747 पुरुष मतदाता हैं. अन्य मतदाताओं की संख्या सिर्फ 9 है. विधान परिषद चुनाव में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं. वहीं, सबसे कम 2 प्रत्याशी भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र में हैं.