बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'दामाद' के हवाले बिहार की शिक्षा व्यवस्था, स्कूलों से वसूली करते हैं ये भाई साहब!

शिक्षक ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ मिल कर स्कूल शिक्षकों से जबरन जांच के नाम पर वसूली करते हैं. वहीं, पदाधिकारी गाड़ी में बैठकर आराम फरमाते रहते हैं.

बिहार की शिक्षा व्यवस्था 'दामाद' के हवाले

By

Published : Nov 12, 2019, 12:47 PM IST

कटिहार: जिले के आजमनगर प्रखंड से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद पर बिना अधिकार स्कूलों की चेकिंग करने और पैसे की वसूली करने का आरोप लगा है. शिक्षकों का कहना है कि प्रखंड शिक्षाधिकारी गाड़ी में बैठकर आराम फरमाते रहते हैं. वहीं, दामाद जी स्कूलों से वसूली कर रहे हैं.

स्कूल से बाहर निकलते बासुकी यादव (टोपी लगाए हुए)

प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद पर स्कूलों से वसूली का आरोप
पूरा मामला आजमनगर प्रखंड के टैगोर पोखरिया प्राथमिक विद्यालय का है. जहां टैगोर पोखरिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने प्रखंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार के दामाद बासुकी यादव पर बिना अधिकार स्कूलों की चेकिंग करने और पैसों की वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ मिल कर स्कूल शिक्षकों से जबरन जांच के नाम पर वसूली करते हैं. वहीं, पदाधिकारी गाड़ी में बैठकर आराम फरमाते रहते हैं.

बिहार की शिक्षा व्यवस्था 'दामाद' के हवाले

नहीं है जांच का अधिकार
संजय कुमार ने बताया कि इनको स्कूलों में चेकिंग करने का अधिकार नहीं है. आरोप है कि इसके बावजूद भी वह स्कूलों में पहुंच कर सरकारी रजिस्टर जांचते हुए, लोगों से पैसों की डिमांड करते हैं. इस बार उन्होंने दो हजार रुपए भी लिए हैं. उन्होंने बताया कि कई बार इनकी शिकायत भी की गई है लेकिन कोई सुनवाई की जाती है. वहीं, शिक्षाधिकारी के दामाद बासुकी यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबूनियाद बताया है.

संजय कुमार शिक्षक

शिक्षाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
इस पूरे मामले में जिला शिक्षाधिकारी देवविंद कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते देवविंद सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details