कटिहार: जिले के आजमनगर प्रखंड से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद पर बिना अधिकार स्कूलों की चेकिंग करने और पैसे की वसूली करने का आरोप लगा है. शिक्षकों का कहना है कि प्रखंड शिक्षाधिकारी गाड़ी में बैठकर आराम फरमाते रहते हैं. वहीं, दामाद जी स्कूलों से वसूली कर रहे हैं.
प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद पर स्कूलों से वसूली का आरोप
पूरा मामला आजमनगर प्रखंड के टैगोर पोखरिया प्राथमिक विद्यालय का है. जहां टैगोर पोखरिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार ने प्रखंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार के दामाद बासुकी यादव पर बिना अधिकार स्कूलों की चेकिंग करने और पैसों की वसूली करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां प्रखंड शिक्षाधिकारी के दामाद शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ मिल कर स्कूल शिक्षकों से जबरन जांच के नाम पर वसूली करते हैं. वहीं, पदाधिकारी गाड़ी में बैठकर आराम फरमाते रहते हैं.