बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार: बाढ़ के गड्ढे में डूबी बच्ची, मौत

बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच वह खेलते-खेलते झाड़ियों के पास बने गड्ढे में गिर गई. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.

गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत

By

Published : Nov 11, 2019, 12:05 PM IST

कटिहार: जिले के हसनगंज में बाढ़ के दौरान बना गड्ढा एक मासूम की मौत का कारण बन गया. जहां खेलते वक्त एक बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही मासूम के घर में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देता पुलिसकर्मी

बाढ़ का गड्ढा बना मौत का कारण
परिजनों ने बताया कि इच्छा आसपास के बच्चों के संग घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच वह खेलते-खेलते झाड़ियों के पास बने गड्ढे में गिर गई. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बीते दिनों आई बाढ़ के बाद आसपास कई गड्ढे बन गए थे. अगर जिम्मेदारों ने इसपर ध्यान दिया होता. तो आज उनकी इच्छा जिंदा होती.

बाढ़ से बने गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

ये भी पढ़ें:- बेगूसराय में अलग-अलग जगहों में डूबने से 8 की मौत, 2 की हालत गंभीर

घर में पसरा मातम
बच्ची की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, हसनगंज थानाध्यक्ष कृत्यानन्द पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details