बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'चुनाव आयोग से लोगों का विश्वास उठना लोकतंत्र के लिए खतरे की बात'

पूर्व मंत्री डॉ. शकील अहमद ने कहा कि 373 लोकसभा सीट पर इलेक्शन कमीशन के डाटा पर सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब आयोग को देना चाहिए.

डॉ शकील अहमद

By

Published : Jun 9, 2019, 5:23 PM IST

दरभंगा: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. शकील अहमद ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन चुनाव आयोग से लोगों का विश्वास उठ जाएगा तो वह लोकतंत्र के लिए सबसे ज्यादा खतरे की बात होगी.

'इलेक्शन कमीशन से लोगों का विश्वास उठ जाना सही नहीं'
पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि इलेक्शन कमीशन पर जो भी आरोप लग रहे हैं, उससे देश की जनता का विश्वास खत्म हो जाएगा. लोगों का विश्वास उठ जाना सही नहीं है. इससे लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा. चुनाव आयोग को खुद पर लगे आरोपों पर अपनी सत्यता प्रमाणित करनी चाहिए.

डॉ. शकील अहमद का बयान

'चुनाव आयोग आरोपों पर दे जवाब'
दरभंगा पहुंचे शकील अहमद ने लोकसभा चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि यह किसी एक क्षेत्र के एक संसदीय इलाके का मामला नहीं है. 373 लोकसभा सीट पर इलेक्शन कमीशन के डाटा पर सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब आयोग को देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details