दरभंगा: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन (Uttar Bihar Gramin Bank Officers Federation) का पांचवां त्रिवार्षिक महाधिवेशन शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया. इसमें बिहार के 18 जिलों के ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. साथ ही विभिन्न बैंक यूनियनों से जुड़े देश के कई जाने-माने बैंक यूनियन नेताओं ने भी सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस सम्मेलन में सरकार की निजीकरण की नीति (Privatization Policy of Government) के खिलाफ आंदोलन जारी रखने और आम लोगों के हित में सरकार के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें-बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरे बैंककर्मी
''उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा त्रिवार्षिक सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन सरकार की गलत नीतियों से बैंकों को बचाने और निजीकरण की नीति के खिलाफ आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए बुलाया गया है.''-प्रदीप कुमार मिश्र, महासचिव, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन