छपरा: प्रधानमंत्री के लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले पर छपरा के विधायक डॉ.सी एन गुप्ता ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक फैसला है और इससे कोरोना वायरस को हराने में हमें काफी मदद मिलेगी. हमने जिस तरह से कोरोना के मामले को कंट्रोल करने में सफलता प्राप्त की है, वह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है.
PM का फैसला स्वागत योग्य कदम, 3 मई तक लॉक डाउन का करें पालन- डॉ.सी एन गुप्ता
छपरा के विधायक डॉ.सी एन गुप्ता ने प्रधानमंत्री के लॉक डाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कोरोना के मामले को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
3 मई तक लॉक डाउन का करें पालन
डॉ.सी एन गुप्ता ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में लगातार कोरोना वायरस मामले की संख्या बढ़ती जा रही है. अमेरिका में हालात काबू से बाहर है. जबकि भारत जैसे देश में लगातार सावधानियां बरतने से काफी हद तक इस वायरस के फैलाव को रोकने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम का हम सभी स्वागत करते हुए 3 मई तक लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें
सफाई कर्मचारियों को पहनाया माला
विधायक डॉ.सी एन गुप्ता ने कहा कि हम इस मामले में भी काफी अच्छे स्थिति में हैं कि जिले में अभी सिर्फ एक केस पॉजिटिव पाया गया है. उसकी भी सारी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद सारण जिला पूरी तरह से इस वायरस से मुक्त कर दिया गया है. वहीं उन्होंने मंगलवार को छपरा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को माला पहना कर स्वागत किया और सभी सफाई कर्मी को सेनेटाइजर और साबुन सहित कई सामग्री बांटी. इस मौके पर विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव भी उपस्थित रहे.