बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाढ़ प्रभावितों से MP के नहीं मिलने को मंत्री ने मानी उनकी गलती, कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए

बाढ़ और बारिश से परेशान जिले के लोगों के बीच सांसद अजय मंडल के नहीं पहुंचने के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें लोगों के बीच नजर आना चाहिए. यदि वह बाढ़ के समय में लोगों के बीच नजर नहीं आए हैं तो यह उनकी गलती है.

मंत्री अशोक कुमार चौधरी की ओर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

By

Published : Oct 16, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

भागलपुर: जिले के एक निजी होटल में भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. सांसद अजय मंडल अपने तरीके से चुनाव में लगे हुए हैं. वह फील्ड में घूमकर लोगों के बीच प्रचार कर रहे हैं.

सोशल साइट पर सांसद के लापता होने के सवाल पर मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि हमलोग सोशल साइट्स को आधिकारिक तौर पर महत्व नहीं देते. वहां हर कोई अपने आप में पत्रकार होता है, जो अपना ओपिनियन उसमें लिखता है. यदि कुछ दिनों से वो बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहे हैं तो इसके पीछे कोई निजी कारण हो सकता है.

बयान देते भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे अजय मंडल
बाढ़ और बारिश से परेशान जिले के लोगों के बीच सांसद अजय मंडल के नहीं पहुंचने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अजय मंडल को लोगों के बीच नजर आना चाहिए. यदि वह बाढ़ के समय में लोगों के बीच नजर नहीं आए हैं तो यह उनकी गलती है. इसके पीछे कोई व्यक्तिगत कारण भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि अजय मंडल को लोकसभा चुनाव में जनता ने मत देकर सांसद चुना है. वो निश्चित तौर पर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details