बेगूसराय: जिले के 2 क्वॉरेंटाइन सेंटर से प्रवासी मजदूरों के थाली बजाने की ये 2 वीडियो काफी वायरल हो रही है. पहली तस्वीर बलिया अनुमंडल के नूर जमापुर की है जहां सेंटर में रह रहे लोगों ने प्रशासन पर समय से भोजन नहीं देने का आरोप लगाया है तथा थाली बजा कर अपना विरोध दर्ज किया है. वहीं दूसरी तस्वीर बखरी अनुमंडल की है जहां सेंटर के लोगों ने प्रशासन पर घटिया भोजन परोसने का आरोप लगाया है.
बेगूसराय:क्वॉरेंटाइन सेंटर में थाली बजाकर प्रवासी मजदूरों ने बदइंतजामी का किया विरोध, वीडियो वायरल
सरकारी बदइंतजामी का आलम ये है कि लोग अब भोजन करने से भी कतराते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर उनके घर से खाना नहीं आएगा तो वे लोग भूखे ही रह जाएंगे. प्रवासी मजदूरों की मांग है कि या तो उन्हें सुविधा दी जाए या उन्हें घर जाने दिया जाए.
भोजन करने से भी कतरा रहे हैं प्रवासी मजदूर
सरकारी बदइंतजामी का आलम ये है कि लोग अब भोजन करने से भी कतराते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर उनके घर से खाना नहीं आएगा तो वे लोग भूखे ही रह जाएंगे. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से उनके परिजनों का मिलना भी लगातार जारी है. प्रवासी मजदूरों की मांग है कि या तो उन्हें सुविधा दी जाए या उन्हें घर जाने दिया जाए.
प्रवासी मजदूरों के थाली बजाने का वीडियो वायरल
दोनों वायरल वीडियो में प्रवासी मजदूर थाली बजा रहे हैं और जिला प्रशासन के साथ ही सरकार को जगाकर वाजिब सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. जिला प्रशासन और सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर से लगातार अव्यवस्था की तस्वीरें आ रही हैं. ये तस्वीरें जिला प्रशासन और सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहीं है.