बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: तेज हवा और बारिश की वजह से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद, किसान मायूस

कोरोना और बाढ़ के कारण आमजनों की मुसीबतें पहले ही बढ़ी हुई है. ऐसे में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों की तकलीफ और बढ़ा दी है. धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

फसल बर्बाद
फसल बर्बाद

By

Published : Sep 22, 2020, 1:32 PM IST

बेगूसराय: जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण किसान काफी मायूस हैं. जिले भर में लगी सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है. दरअसल, सोमवार की सुबह बखरी क्षेत्र समेत विभिन्न इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण बड़े पैमाने पर धान के फसल की क्षति हुई है.

बताया जाता है कि इस फसल की क्षति से किसान बेहाल और हताश हैं. हवा और बारिश ने किसानों को बुरा हाल में पहुंचा दिया है. कई हिस्सों में धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. हरि सिह पंचायत स्थित मौजी थान सिंह बहियार में भी हवा और तेज बारिश के कारण बड़े पैमाने पर धान की फसल का नुकसान हुआ है.

किसानोंने बताई आपबीती
इस संबंध में किसान भुनेश्वर शर्मा, दुनी लाल यादव, अशोक यादव, रामसेवक यादव समेत अन्य ने बताया कि पहले गेहूं और मक्का की फसल की क्षति से किसान किसी तरह उबरे ही थे कि अब धान का फसल बर्बाद हो गई. इनका कहना है कि आशा और उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी तो महाजन का कर्ज लौटने में मदद मिलेगी. साथ ही अन्य जरूरी काम करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्हें अब सरकार से मदद की आस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details