बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को टेबलेट के बाद अब मिलेगा सिम
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 10:59 PM IST
इटावा:यूपी केइटावा बेसिक शिक्षा विभाग में कामकाज के लिए टेबलेट वितरण का काम पहले से ही किया जा चुका है. अब इसके लिए सिम भी उपलब्ध करा दी गया है. अब इसी टेबलेट के माध्यम से कामकाज किया जाएगा. इस अभियान के तहत जिले में विभाग की ओर से संचालित 1174 विद्यालयों में 2244 सिम उपलब्ध कराए गए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बीआरसी के लिए यह सिम दे दिए है. जहां से शिक्षकों को सिमे प्रदान किया जाएगा. सबसे ज्यादा 318 सिम बढ़पुरा विकासखंड में उपलब्ध कराए गए हैं.