national

रामलला के भक्तों को निशुल्क भोजन करा रहा श्री राम रसोई, मिष्ठान में परोसी जा रही जलेबी, रोजाना 8000 भक्त ग्रहण कर रहे प्रसाद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 8:38 PM IST

रामलला के भक्तों को रोजाना परोसे जा रहे 11 व्यंजन
रामलला के भक्तों को रोजाना परोसे जा रहे 11 व्यंजन (PHOTO credits ETV BHARAT)

अयोध्या:राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने वाले भक्तों को निशुल्क श्री राम रसोई भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें 10 तरह के व्यंजनों का स्वाद श्रद्धालुओं को परोसे जा रहे हैं. और अब 11वें व्यंजनों में जलेबी को मिष्ठान के रूप में शामिल कर दिया गया है. राम मंदिर के निकट स्थित अमावा मंदिर में रोजाना सुबह और शाम दोनों समय मिलाकर 8000 भक्त भोजन ग्रहण कर रहे हैं. अमवा मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि श्री राम रसोई का संचालन बिहार के महावीर पटना मंदिर द्वारा किया जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details