हरदा में सोयाबीन की MSP को लेकर सड़कों पर किसान, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 13, 2024, 9:50 PM IST
हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा में सोयाबीन की बंपर पैदावार के बाद रेट न मिलने से नाराज किसानों ने आंदोलन किया. किसान खंडवा रोड से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे. यहां किसानों ने सोयाबीन की MSP ₹6000 करने की मांग करते हुए अबकी बार 6 हजार के नारे लगाए. वहीं 3 घंटे तक खंडवा रोड के अलावा शहर की अन्य गलियों में जाम की स्थिति बनी रही. इस जाम से स्कूली बच्चे परेशान हुए. एसपी अभिनव चौकसे ने कहा कि जिला पुलिस ने सारी व्यवस्था कर दी थी. कहीं कोई जाम नहीं लगा.