नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 27, 2024, 10:49 PM IST
चंपावत: साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनकी जमा पूंजी लूट रहे हैं. इसी क्रम में लोहाघाट निवासी युवती से ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 1.64 लाख रुपए की ठगी की है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने युवती को एक कंपनी में नौकरी देने का झांसा देकर कंपनी की फॉर्मेलिटी की एवज में अलग-अलग समय में रकम की डिमांड की थी, जिससे युवती ने 1.64 लाख रुपए खाते में ट्रांसफर किए थे.