national

ETV Bharat / snippets

केजीएमयू में कैंसर पीड़ितों को मिल रही आधी दवाएं, तीमारदार ने डिप्टी सीएम से शिकायत की

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 8:53 PM IST

cancer-patients-are-getting-incomplete-medicines-in-kgmu-lucknow-news-in-hindi
केजीएमयू में कैंसर पीड़ित परेशान (Photo Credit- ETV Bharat)

लखनऊ:केजीएमयू में कैंसर मरीजों असाध्य योजना की आधी-अधूरी दवाएं देने के आरोप हैं. बाकी दवाएं कहां जा रही हैं‌? इसकी जानकारी किसी को नहीं है. तीमारदार ने मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की. शासन ने केजीएमयू कुलसचिव को पत्र भेजकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मामला हिमैटोलॉजी विभाग का है. शिकायकर्ता का आरोप है डॉक्टर मरीज को जितनी प्रकार की दवा लिखते हैं, उतनी दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. बाजार से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती हैं. आरोप है कि स्टॉफ ने हर बार पूरी दवाएं देने के पेपर पर दस्तखत कराए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details