बड़वानी में चल रहा है सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर, गुरुवार को 2 बच्चे मिले पॉजिटिव
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
बड़वानी:सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 5 से 12 नवंबर तक ठीकरी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के शासकीय विद्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को खुरमपुरा और आभाली में आयोजित शिविर में 111 बच्चों की जांच की गई. जिसमें 2 बच्चों में सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि हुई है. संस्थान के प्रतिनिधि राकेश रावतने बताया कि " इस अभियान का उद्देश्य सिकल सेल एनीमिया की समय पर पहचान कर प्रभावित व्यक्तियों को उचित चिकित्सा परामर्श देना है."