दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत के पीछे क्या रही वजह, जानिए ETV भारत का विश्लेषण - DELHI ELECTIONS RESULT
Published : Feb 8, 2025, 6:15 PM IST
|Updated : Feb 8, 2025, 6:22 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 27 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है. यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने का रास्ता साफ किया है. बीजेपी ने इस जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े चेहरों के खिलाफ दमदार उम्मीदवार उतारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनावी रणनीति को मजबूती से लागू किया. वहीं 2015 और 2020 के चुनाव में करारी हार के बावजूद इस बार बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता पर वापसी करने का ठोस खाका तैयार किया और उसे बखूबी लागू भी किया. दिल्ली चुनाव में बीजेपी के जीत को लेकर ईटीवी भारत नई दिल्ली के न्यूज एटीडर अजीज अहमद खान ने क्या विश्लेषण किया. आइए जानते हैें.