राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

मोदी और बिरला ने विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया : सचिन पायलट - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 10:00 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पहलाद गुंजल के पक्ष में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बूंदी के तालेड़ा में रोड शो कर 26 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान सभा में लोगों को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि प्रहलाद गुंजल ने लोकसभा क्षेत्र में जिस तरह का माहौल बनाया है, उसने पिछले 10 सालों में भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्य की पोल खोल कर रख दी है. पायलट ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देते आए हैं, उसी प्रकार प्रहलाद गुंजन ने भी क्षेत्र के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष को खुली चुनौती दी है. विकास के नाम पर दोनों ही जनता को ठगते आ रहे हैं. अब जवाब देने का समय आ गया है. 26 अप्रैल को हम सबको एक नए देश के निर्माण करने के लिए मतदान करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details