दौसा के दंगल में जगनमोहन मीणा ने भरी हुंकार, बोले- लड़ पहली बार रहा हूं लेकिन लड़वाने का अनुभव पुराना - उपचुनाव का रिजल्ट
Published : Nov 23, 2024, 9:38 AM IST
दौसा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस, बीएसएफ, आएसी के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं. दौसा से बीजेपी के कैंडिडेट जगनमोहन मीणा ने बताया कि चुनाव पहली बार लड़ रहा हूं, लेकिन लड़वाने का अनुभव पुराना है. उन्होंने कहा कि दौसा सीट पर बीजेपी की जीत होगी. मीणा ने कहा कि चुनाव के नतीजों में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. आपको बता दें कि दौसा सीट पर मुरारीलाल मीणा के सांसद चुने जाने के बाद 13 नवंबर को यहां वोट डाले गए थे. प्रदेश के झुंझुनूं, खींवसर,देवली-उनियारा,रामगढ़, चौरासी और सलूंबर के भी नतीजे आज ही आएंगे.