किसानों की आय दोगुनी करना पीएम मोदी का सपना : बघेल - Minister baghel
Published : Jun 11, 2024, 11:07 PM IST
पंचायती राज और मत्स्य पालन विभाग में मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए. वहीं, पशुपालन में ब्रीड चेंज करने की जरूरत है. हरियाणवी और गिर और साइवाल गायों को प्रमुखता दें. नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर ब्लू रेवोल्यूशन शब्द दिया था. हालांकि अब उसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मत्स्य योजना कर दिया गया है. मछली पालन को बढ़ावा दिया जा सकता है. उन्होंने परंपरागत खेती छोड़कर कुछ अलग करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि काफी में एक पाउडर पड़ता है चकोरी, उसे कोई जानवर नहीं खाता. ये बिल्कुल सेफ है. तो क्यों न चकोरी की खेती की जाए. देखिए पूरा इंटरव्यू.