दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न, 58.70 फीसदी हुई वोटिंग, अब 4 जून का इंतजार - delhi loksabha election 2024 - DELHI LOKSABHA ELECTION 2024
Published : May 25, 2024, 10:44 PM IST
|Updated : May 26, 2024, 2:42 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली की मतदान संपन्न हो गया. राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर 58.70 वोटिंग हुई. दिल्ली में इस बार की वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो सबसे ज्यादा नार्थ ईस्ट में करीब 58.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि सबसे कम नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 51.54 प्रतिशत वोटिंग हुई. बता दें, दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. वोटिंग के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी सात सीटों को जीतने का दावा कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी एक बार फिर 2019 की तर्ज पर सभी 7 सीटों को जीतने का दावा कर रही है.