दिल्ली में हवा ही नहीं, पानी भी 'जहरीला', यमुना नदी के पानी में झाग ही झाग, देखें वीडियो
Published : Nov 3, 2024, 2:25 PM IST
नई दिल्लीः दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल काफी बढ़ गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल है. उधर, यमुना नदी में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि दूर-दूर तक झाग ही झाग दिखाई दे रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें अमोनिया और फॉस्फेट की मात्रा बहुत ज्यादा है. इससे स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. छठ पूजा को लेकर यमुना के प्रति लोगों की आस्था को देखते हुए लोगों को काफी चिंता है कि इस झाग वाले पानी में वो अपने पवित्र पूजा को कैसे संपन्न करेंगे .